गुरूवार को सोने-चांदी (Gold Silver) में 0.50 पर सेंट की मजबूती हासिल की है. इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में स्पॉट गोल्ट के रेट (Spot gold rate) ने 1530 डॉलर प्रति आउंस के स्तर को टेस्ट किया जबकि चांदी ने 18 डॉलर प्रति आउंस का लेवल टेस्ट किया. उम्मीद से कम चीनी पीएमआई संख्या ने कीमती धातुओं और रुपये को सपोर्ट किया है. चीनी विनिर्माण पीएमआई 51.7 की अपेक्षा के मुकाबले 51.5 पर गिर गया और पिछला डेटा 51.8 था। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों कीमती धातुओं की कीमतें स्थिर रहेंगी और सोना 1515 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के समर्थन स्तर को बनाए रखने की उम्मीद है और चांदी 17.70 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के समर्थन की उम्मीद है।
इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक, एमसीएक्स पर सोने का भाव 39400 रुपये के लेवल को टेस्ट कर सकता है और इसी के साथ सोने में 39050 का सपोर्ट है. अगर सोने में 39400 रुपये का सपोर्ट बकरार रखता है तो आगे हमें 39050 का लेवल देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: सायरस मिस्त्री मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची TATA Sons, जल्द सुनवाई की मांग
जबकि चांदी के भाव 47198 रुपये का लेवल टेस्ट कर सकता है. इसी के साथ चांदी में 46800 रुपये का लेवल बरकरार रहता हुआ देखा जा सकता है. अगर चांदी में 46800 बरकरार रहता है तो हमें आगे 47050 और इसके बाद 47250 से 47400 तक का लेवल देखा जा सकता है.
आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना फरवरी वायदा में 39,390 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,220 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 39,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी मार्च वायदा में 47,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,450 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,820 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक, आज MCX पर Gold Feb में 39,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,100 पर पोजिशन बनाई जा सकती है जबकि स्टॉपलॉस 38,900 रुपये का लगाया जा सकता है. इसी के साथ-साथ Silver March में 47,000 पर खरीददारी करने की सलाह दी जा रही है जिस पर 47,600 के लिए दांव खेला जा सकता है जबिक स्टॉपलॉस 46,600 का मेनटेन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: टाटा-मिस्त्री मामला: एनसीएलएटी ने कंपनी पंजीयक की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित की
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. सोना फरवरी वायदा में 39,200 रुपये पर खरीददारी की जा सकती है औऱ 39500 का टारगेट अचीव किया जा सकता है, जबकि स्टॉपलास 39,050 रुपये का लगाया जा सकता है.
जबकि चांदी एमसीएक्स मार्च में 46700 रुपये पर एंट्री ली जा सकती है और 47300 रुपये के लिए दांव खेला जा सकता है. जबकि चांदी में स्टॉपलॉस 46700 रुपये रहना चाहिए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : News Nation Bureau