Advertisment

Gold Price Today 4 Oct: सोने-चांदी में आज आ सकती है तेजी, जानें दिग्गज जानकारों की राय

Gold Price Today 4th October: जानकारों का कहना है कि कमजोर अमेरिकी और यूरोपीय आर्थिक आंकड़े, दुनियाभर में मंदी की आशंका और ग्लोबल शेयर बाजारों (global equities) में बिकवाली का दबाव बना रहे से बुलियन (Bullion) की कीमतों को सपोर्ट मिलता रहेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today 4 Oct: सोने-चांदी में आज आ सकती है तेजी, जानें दिग्गज जानकारों की राय

Gold Price Today 4 October( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Price Today 4 October: गुरुवार को सोने और चांदी (Gold Silver Rate Today) में तेजी देखने को मिली. बता दें कि गुरुवार को अमेरिका का सर्विसेज PMI का आंकड़ा अनुमान से काफी कमजोर रहा है. कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा अगली पॉलिसी की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की आशंका बढ़ गई है. गुरुवार को डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में भी गिरावट दर्ज की गई जिससे गोल्ड-सिल्वर (Spot Gold Silver) को सपोर्ट मिला.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Price Today 4 October: दिल्ली में 2 दिन में 28 पैसे सस्ता हो गया पेट्रोल, देखें पूरी लिस्ट

गुरुवार को कॉमैक्स (Comex) पर सोने (Gold Rate Today) ने 1520 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 17.80 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छू लिया. गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने ने 38,650 रुपये और चांदी ने 45,995 रुपये की ऊंचाई को छू लिया. जानकारों का कहना है कि कमजोर अमेरिकी और यूरोपीय आर्थिक आंकड़े, दुनियाभर में मंदी की आशंका और ग्लोबल शेयर बाजारों (global equities) में बिकवाली का दबाव बना रहे से बुलियन (Bullion) की कीमतों को सपोर्ट मिलता रहेगा. आज के कारोबार में MCX पर सोने और चांदी (Diwali Gold Target) में कारोबार को लेकर क्या रणनीति बनाएं और खरीदारी करें या बिकवाली इस पर देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: आम लोगों के लिए जारी हुआ 150 रुपये का सिक्का, जानें कहां और कैसे मिलेगा

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है. उनका कहना है कि सोने में 38,300 रुपये और चांदी में 45,300 रुपये तक कोई भी गिरावट आने पर खरीदारी का मौका है. उनका मानना है कि सोना एक बार फिर 38,650 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. इसके अलावा इस लेवल के ऊपर टिका रहने पर भाव 38,800 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है. हालांकि सोने में 38,050 रुपये बहुत मजबूत सपोर्ट है. वहीं चांदी की बात करें तो चांदी भी 46,000 रुपये का लेवल छू सकती है और उसके ऊपर टिकने पर भाव 46,500 रुपये के स्तर तक जा सकता है. मनोज जैन का कहना है कि चांदी में 45,000 रुपये का बेहद मजबूत सपोर्ट है.

यह भी पढ़ें: बेहद मामूली रकम के साथ शुरू करें पेपर नैपकिन (Tissue Paper) का बिजनेस, लाखों में होगी इनकम

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने और चांदी में तेजी आ सकती है. MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,300 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस सौदे में 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 45,000 रुपये का लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy: और सस्ते हो सकते हैं लोन, रिजर्व बैंक (RBI) घटा सकता है ब्याज दरें

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक सोने और चांदी में आज खरीदारी करके मुनाफा बना सकते हैं. MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोना दिसंबर वायदा में स्टॉपलॉस 38,100 रुपये लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 46,100 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,400 रुपये के भाव पर खरीदारी करना चाहिए. चांदी के इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 45,100 रुपये का रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इस राज्य के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, बढ़ जाएगी सैलरी, 2 साल का एरियर भी मिलेगा

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trevedi) के मुताबिक सोना दिसंबर वायदा में 38,400 रुपये के भाव पर खरीदारी जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,300 रुपये का स्टॉपलॉस और 38,580 रुपये का लक्ष्य लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में भी 45,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 45,950 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 45,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इस बिजनेस में सिर्फ 25,000 रुपये लगाकर सालाना होगी 4 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,350 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,600 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 38,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 46,000 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 45,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा हो सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया बड़ा तोहफा, SMS से फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Gold Rate Today sone ka bhav MCX Free Tips Mcx Gold Silver Trading Call
Advertisment
Advertisment
Advertisment