Gold Rate Today: त्योहारी सीजन में जहां घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं सर्राफा बाजार में उछाल जारी है. आज यानी मंगलवार को धनतेरस के दिन भी सर्राफा बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. जहां सोने की कीमतों में फिलहाल 330 रुपये का तो चांदी के दाम में 410 रुपये का उछाल देखने को मिल रहा है. इसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम 72,490 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 79,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत आज 98,060 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल बना हुआ है. जहां सोने की कीमतें आज 0.38 प्रतिशत यानी 296 रुपये चढ़कर 78,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 0.39 प्रतिशत यानी 376 रुपये चढ़कर 97,800 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2024: आज धनतेरस के दिन क्यों खरीदते हैं सोने-चांदी के गहने और बर्तन, जानें इसका धार्मिक महत्व
विदेशी बाजार में क्या हैं धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.29 प्रतिशत यानी 7.90 डॉलर चढ़कर 2,763.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.16 फीसदी यानी 0.05 डॉलर चढ़कर 34.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में खास सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानें सब कुछ
दिल्ली-मुंबई में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 72,215 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 78,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 97,740 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 72,334 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 78,910 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत 97,910 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज छत्तीसगढ़-MP को देंगे 12,850 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कई मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 72,243 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 78,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 97,780 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 72,563 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 79,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 98,190 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.