Advertisment

Gold Silver Intraday Technical Chart 4 Nov: तकनीकी चार्ट पर आज सोने-चांदी में तेजी रहेगी, केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट

Gold Silver Intraday Technical Chart 4 Nov: अजय केडिया के मुताबिक तकनीकी चार्ट पर सोना 39,100 रुपये के लक्ष्य को हासिल करने के बाद 39,500 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Silver Intraday Technical Chart 4 Nov: तकनीकी चार्ट पर आज सोने-चांदी में तेजी रहेगी, केडिया एडवाइजरी की रिपोर्ट

Gold Silver Intraday Technical Chart 4 Nov( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Silver Intraday Technical Chart 4 Nov: केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में तकनीकी रूप से सोने-चांदी में तेजी की संभावना है. उनका कहना है कि बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने का भाव 38,000 रुपये के आस-पास बंद हुआ था. वायदा में सोना लगातार EMA50 पर सपोर्ट बनाए हुए है. तकनीकी चार्ट पर सोना 39,100 रुपये के लक्ष्य को हासिल करने के बाद 39,500 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है. उनका कहना है कि सोने के 37,750 रुपये के ऊपर टिके रहने पर और तेजी आ सकती है.

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस में मैटरनिटी कवर (Maternity Cover) लेना क्यों है जरूरी, जानिए इसके फायदे

आज 38,350 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है सोना
अजय केडिया कहते हैं कि आज के कारोबार में सोने में 38,150 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट और 38,950 रुपये का रेसिस्टेंस है. अजय केडिया का कहना है कि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,580 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,350 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,200 रुपये का लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 4 Nov 2019: खुशखबरी, लगातार चौथे दिन सस्ता हो गया पेट्रोल, चेक करें ताजा रेट

अजय केडिया का कहना है कि बीते सत्र में वायदा बाजार में चांदी 46,400 रुपये के ऊपर बंद हुई थी. उनका कहना है कि चांदी में तेजी के ट्रेंड में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. उनका कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर चांदी में तेजी के आसार लग रहे हैं. चांदी में पहला लक्ष्य 47,400 रुपये है और इस स्तर के ऊपर टिकने पर भाव चांदी का अगला लक्ष्य 48,800 रुपये का होगा.

यह भी पढ़ें: डेट म्यूचुअल फंड क्या है और ये क्यों है निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें यहां

आज के लिए चांदी में सपोर्ट लेवल 46,100 रुपये और 47,400 रुपये रेसिस्टेंस है. अजय का कहना चांदी दिसंबर वायदा में 46,450 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी दिसंबर वायदा में स्टॉपलॉस 46,200 रुपये और लक्ष्य 46,900 रुपये का रखना होगा.

HIGHLIGHTS

  • MCX पर सोने के 37,750 रुपये के ऊपर टिके रहने पर और तेजी आ सकती है: अजय केडिया
  • आज के कारोबार में सोने में 38,150 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट और 38,950 रुपये का रेसिस्टेंस
  • सोने में 38,580 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,350 रुपये के भाव पर खरीदारी का मौका
  • चांदी दिसंबर वायदा में 46,450 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है: अजय केडिया
Gold Price Today Gold Silver Intraday Technical Chart Gold Silver Technical Chart Gold Intraday Chart Silver Intraday Chart
Advertisment
Advertisment
Advertisment