Gold Silver Latest Rates Today: सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के भाव अपडेट हुए हैं. शुक्रवार को सोना ही नहीं चांदी के रेट्स में भी उछाल दर्ज हुआ है. यानि आज सोना- चांदी के खरीददारों को सस्ते भाव पर खरीददारी करने का मौका नहीं मिलेगा. जानकारी हो कि सोना और चांदी के भाव सर्राफा बाजार में रोजाना अपडेट किए जाते हैं. दिन में दो बार सोना और चांदी के रेट्स अपडेट होते हैं. ऐसे में सोना- चांदी के रेट्स नए बदलाव के साथ अपडेट होते हैं.
24 कैरेट सोना मिल रहा आज इतने में
24 कैरेट सोने का भाव आज 50,513 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते गुरुवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 24 कैरेट सोना गुरुवार के मुकाबले 399 रुपये महंगा हुआ है.
इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 50,311 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते गुरुवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 49,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना गुरुवार के मुकाबले 398 रुपये महंगा हुआ है.
वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 46,270 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव गुरुवार के मुकाबले 366 रुपये महंगा हुआ है. बीते गुरुवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 45,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 37,885 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना गुरुवार के मुकाबले 299 रुपये महंगा हुआ है. गुरुवार को बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाले सोने के लिए 37,586 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Twitter: Elon Musk का ऑपरेशन क्लीन शुरू, कंपनी को लगने जा रहा ताला!
चांदी के रेट्स में भी दर्ज हुआ उछाल
शुक्रवार को जारी हुए नए रेट्स में बीते गुरुवार के मुकाबले तेजी रही है. जहां गुरुवार को 1 किलोग्राम चांदी 57,049 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 58,610 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 1561 रुपये की तेजी आई है.
Source : News Nation Bureau