Gold- Silver Latest Rates Today: महीने की शुरुआत के साथ ही आज सुबह से राहत भरी खबरें आ रही हैं. जहां पहले एलपीजी गैस सिलेंडर और जेट फ्यूल का भाव गिरा वहीं आज सोने- चांदी के भाव में भी जबरदस्त कमी आई है. आज सोने- चांदी के खरीददार बाजार जाकर खरीददारी का मन बना सकते हैं. बता दें सोने- चांदी के भाव बाजार में रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स अपडेट होते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं.
सोने की कीमत में इतने रुपये का हुआ बदलाव
आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,702 रुपये पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 423 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 421 रुपये की गिरावट आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 388 रुपये की गिरावट के बाद 46,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 317 रुपये घटने के साथ 38,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः कल के बाद बाजार ने की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 215 अकों की बढ़त
चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज
आज सोने के साथ चांदी के भाव में गिरावट रही. बाजार खुलने के साथ 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 60,765रुपये रही. चांदी के भाव में बीते दिन के मुकाबले 556 रुपये की कमी दर्ज हुई है.
HIGHLIGHTS
- 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 421 रुपये की गिरावट
- 1 किलोग्राम चांदी की कीमत बाजार में आज 60,765 रुपये अपडेट हुई