Gold Silver Latest Rates Today: सोना- चांदी की कीमतों को लेकर गुरुवार को नई अपडेट जारी कर दी गई है. आज जारी हुई कीमतों में सोने की कीमतों में बीते दिन के मुकाबले कमी आई है. यानि सोना खरीदने वाली खरीददार आज सस्ती कीमतों पर खरीदारी कर सकेंगे. जबकि चांदी के भाव में कल के मुकाबले तेजी दर्ज की गई है. बता दें सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट होते हैं. सोना- चांदी भाव दिन में 2 बार अपडेट किए जाते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं.
कितने गिरे सोने के दाम
आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,816 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 93 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 93 रुपये की गिरावट रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 85 रुपये की गिरावट के बाद 46,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 70 रुपये गिरने के बाद 38,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः नए LPG Gas कनेक्शन पर अब लगेगी मोटी रकम, इतने रुपये हुआ महंगा
चांदी के दाम हुए हाई
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 324 रुपये इजाफे के साथ अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 61,074 रुपये अपडेट हुई है.
HIGHLIGHTS
- सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में गिरावट
- चांदी की कीमत कल के मुकाबले 324 रुपये हाई