Gold Silver Latest Rate Of 18 May 2022: आज सफारा बाजार में सोना चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. बीते दिन के मुकाबले आज ग्राहक सस्ती कीमत पर खरीददारी कर सकेंगे. 24 कैरेट सोने की कीमत घट कर 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. जबकि चांदी कीमत में भी आज कल के मुकाबले नरमी दिखी. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 60,961 रुपये पर बाजार खुला है. सोना- चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज खरीददारी का मन बना सकते हैं.
कितने गिरे सोने के भाव
999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 296 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव आज 50,297 रुपये पर खुला.
995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 294 रुपये की गिरावट आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके साथ ही 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव में आज 271 रुपये की कमी के बाद 46,136 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 222 रुपये कम होकर 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.
ये भी पढ़ेंः जनता के सिर फूटेगा सरकारी नुकसान का ठीकरा! जारी हुए Petrol- Diesel के नए दाम
वहीं चांदी की कीमतों में भी आज 341 रुपये की कमी दर्ज की गई. बीते दिन के मुकाबले आज सस्ती कीमत पर चांदी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही बता दें सोना- चांदी की कीमतों को सफारा बाजार में दिन में रोजाना 2 बार अपडेट किया जाता है. शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहने की वजह से रेट्स अपडेट नहीं किए जाते.
HIGHLIGHTS
- बीते दिन के मुकाबले आज सोने की कीमतें फिसली
- चांदी के दाम भी आज गिरकर 60,961 रुपये हो गए