Gold- Silver Latest Rates Today: सोना- चांदी के रेट्स की जानकारी रखने वालों के लिए नई अपडेट आ गयी है. आज यानि गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने- चांदी के भाव में कमी आई है जिसके चलते ग्राहक कम कीमत पर खरीददारी कर सकते हैं. 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,989 रुपये पर खुली जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी 61,339 रुपये पर खुली. बाजार में बीते दिन के मुकाबले आज सोना और चांदी सस्ता हुआ है.
बता दें हफ्ते में केवल शनिवार और रविवार को सोने- चांदी के नए रेट्स जारी नहीं होते इसके अलावा यह रोजाना दिन में दो बार अपडेट किए जाते हैं. ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं.
इतनी रुपये गिरी सोने की कीमत आज
999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 183 रुपये कमी के बाद 50,989 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये पर खुला. 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 182 रुपये की कमी आई है. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः नींबू के बाद टमाटर के भाव ने मारी ऊंची छलांग, बिक रहा है इस दाम
916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 168 रुपये की कमी के बाद 46,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 137 रुपये की कमी के साथ 38,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
HIGHLIGHTS
- 24 कैरेट सोने की कीमत में आज 183 रुपये की कमी
- 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 61,339 रुपये पर खुला
- हफ्ते में शनिवार, रविवार को रेट्स अपडेट नहीं किए जाते