Gold Silver Rates Latest Update: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोना- चांदी के खरीददारों के लिए बड़ी अपडेट मिल रही है. सोना- चांदी के खरीददारों के लिए राहत की खबर है. सोना चांदी की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गयी है. बीते दिन के मुकाबले सोना और चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है. बता दें सोना चांदी के भाव रोजाना दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
इतने रुपये हुई सोने की कीमत आज
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,386 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 179 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 179 रुपये की मामूली गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः इस वजह से BACC होगा बंद! चार साल की सेवा के बाद बंद होगा कारोबार
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,184 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 164 रुपये की गिरावट के बाद 46,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 134 रुपये गिरने के बाद 37,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1125 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 54,560 रुपये अपडेट हुई है.
ये भी पढ़ेंः इन लोगों को Income Tax Return फाइल करना जरूरी! क्या बढ़ेगी आखिरी तारीख?
HIGHLIGHTS
- 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 54,560 रुपये अपडेट हुई है
- 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,386 रुपये