Gold Silver Latest Rates: आज देश भर में कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम छायी हुई है. हर कोई कृष्ण के रंग में रंगा है. वहीं दूसरी ओर सोना- चांदी के खरीददारों के लिए ये अवसर खरीददारी के लिए गोल्डन चांस जैसा है. सर्राफा बाजार में सोना- चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज हुई है. शुक्रवार के कारोबारी दिन सोना और चांदी दोनों के ही रेट्स कल के मुकाबले कम हुए हैं. जानकारी हो कि सोना- चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट किए जाते हैं. सोना- चांदी के रेट्स एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को अपडेट किए जाते हैं. वहीं सोना- चांदी के रेट्स में उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. इसलिए हर दिन रेट्स पर नई अपडेट मिलती है. इसके अलावा ग्राहक अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर जानकारी ले सकते हैं.
सोने के रेट्स में आज कितना हुआ बदलाव
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,868 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 213 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 212 रुपये की मामूली गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! किसानों को लोन में मिलेगी छूट, सरकार से मिली हरी झंडी
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,660रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 195 रुपये की गिरावट के बाद 47,511 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 160 रुपये गिरने के बाद 38,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी की कीमत में आई कमी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1036 रुपये की गिरावट के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 560,64 रुपये अपडेट हुई है.