Gold Silver Rates Latest Update: सोना- चांदी की कीमतों को लेकर आज मिलजुली खबर आ रही है. सोना खरीदने वाले खरीददार आज मायूस हो सकते हैं क्यों कि सोने की कीमत में उछाल दर्ज हुआ है, हालांकि सोने की कीमत में मामूली उछाल ही दर्ज हुआ है. चांदी खरीदने वालों के चेहरे आज खिल सकते हैं, क्योंकि चांदी की कीमतें कम हुई हैं. बता दें सोना- चांदी के रेट्स दिन में रोजाना दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
सोने की कीमत में इतना आया उछाल
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोने की कीमत में बीते दिन के मुकाबले तेजी आई है. सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,877 रुपये पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 6 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 6 रुपये की मामूली बढ़ोतरी रही. 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,673रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में भी आज 6 रुपये की तेजी के बाद 46,603 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 4 रुपये बढ़ने के बाद 38,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः साइबर फ्रॉड के खिलाफ हो जाइए सचेत! SBI ने दी जरूरी जानकारी
चांदी खरीदने वाले कर सकते हैं सस्ती खरीददारी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 255 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 56,626 रुपये अपडेट हुई है.
HIGHLIGHTS
- चांदी की कीमत आज 255 रुपये कम हुई है
- 24 कैरेट गोल्ड में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई