Gold Silver Latest Rates Today: सर्राफा बाजार में आज सोमवार के कारोबारी दिन के लिए सोना और चांदी की नई कीमतें दर्ज हुई हैं. नई अपडेट के मुताबिक सोना- चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज हुआ है. बीते दिन भी सोना- चांदी की कीमत में उछाल दर्ज हुआ था. बता दें सोना- चांदी के भाव रोजाना दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,391 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 89 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 88 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ेंः 5G सर्विस को Mukesh Ambani ने माना कलयुग की डिजिटल कामधेनु, बोले- जो मांगोगे मिलेगा
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव 50,189 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में 81 रुपये की बढ़ोतरी के बाद बाजार 46,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 66 रुपये बढ़ने के बाद 37,793 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.
ये भी पढ़ेंः 4G के मुकाबले 5G दस गुना फास्ट, PM Modi ने किया इंटरनेट सर्विस का आगाज
चांदी के रेट्स भी 57 हजार के पार
वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की गई. सर्राफा बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 57,268 रुपये कीमत पर खुला है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 930 रुपये का उछाल दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- दशहरा से पहले सोने के भाव में मामूली उछाल रहा है
- 1 किलोग्राम चांदी की कीमत भी आज 57 हजार रुपये के पार
Source : News Nation Bureau