Gold- Silver Latest Rates Today: सर्राफा बाजार में 15 सितम्बर के कारोबारी दिन के लिए सोना और चांदी के रेट्स अपडेट कर दिए गए हैं. आज सोना- चांदी खरीदने वाले ग्राहकों को सस्ते दामों पर खरीददारी का मौका मिलेगा. दरअसल बाजार की नई अपडेट के मुताबिक सोना और चांदी आज कल के मुकाबले कम कीमत पर लिस्ट हुए हैं. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना अपडेट किए जाते हैं. रोजाना सोमवार से शुक्रवार तक दिन में दो बार सोना- चांदी के रेट्स को अपडेट किया जाता है. इसके अलावा सोना- चांदी के खरीददार नए रेट्स की अपडेट के लिए 8955664433 पर मिस कॉल कर भी जानकारी ले सकते हैं.
इतने घटे आज सोने के रेट्स
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 49,918 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 382 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 392 रुपये की मामूली गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः National Pension System में पेंशनर को मिल रही नई सुविधा, Online हो सकेगा अब काम
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 49,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 350 रुपये की गिरावट के बाद 45,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 286 रुपये गिरने के बाद 37,439 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का उद्योग जगत से सवाल- आखिर क्यूं नहीं हो रहा निवेश
चांदी के भाव भी हुए कम
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 94 रुपये के घटने के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 56,256 रुपये अपडेट हुई है.