Gold- Silver Latest Rates Today: मंगलवार के कारोबारी दिन के लिए सोना- चांदी के रेट्स अपडेट कर दिए गए हैं. आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव बीते दिन के मुकाबले कम कीमत पर लिस्ट हुई तों चांदी के भाव में उछाल दर्ज हुआ. सोमवार के कारोबारी दिन के मुकाबले आज केवल सोने की ही कीमत कम हुई है.बीते दिन भी चांदी की कीमत में उछाल था वहीं केवल सोने के खरीददारों को कीमत कम होने से राहत मिली थी. दरअसल सोना चांदी के खरीददारों के लिए सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना दो बार नए रेट्स अपडेट किए जाते हैं. अपने शहर में सोना- चांदी के ताजा रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस कॉल कर भी जानकारी ले सकते हैं.
इतने घटे सोने के भाव आज
सर्राफा बाजार मंगलवार को 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 50,566 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 297 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 295 रुपये की गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः IIP के आंकड़े हुए जारी, इस साल जुलाई में 2.4 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 50,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 272 रुपये की गिरावट के बाद 46,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 223रुपये गिरने के बाद 37,9241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः इस बैंक पर Reserve Bank लगाने जा रहा ताला, कहीं आपके पैसे तो नहीं फंसे?
सस्ती नहीं महंगी हुई चांदी
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव बीते दिन की ही तरह बढ़ोतरी दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 839 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 56,776 रुपये अपडेट हुई है.