Gold- Silver Price Today: त्योहारी सीजन को खरीददारी के लिए सबसे सही समय माना जाता है. वहीं जब बात सोना चांदी की खरीददारी की आती है दिवाली वाला हफ्ता हर किसी के लिए खास मायने रखता है. क्योंकि सोना खरीदना शुभ होता है. तीन दिन बाद सोना चांदी के नए भाव लिस्ट हुए हैं लेकिन इस बार ग्राहकों के लिए मायूसी भरी खबर है क्यों कि सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. सोना ही नहीं चांदी की कीमत 57 हजार के पार रिकॉर्ड हुई है. जानकारी हो कि आखिरी बार सोना- चांदी की कीमत बीते शुक्रवार को जारी हुई थी.
नई अपडेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव आज 50,637 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 24 कैरेट सोना शुक्रवार के मुकाबले 575 रुपये महंगा हुआ है.
इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 50,434 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते शुक्रवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 49,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना शुक्रवार के मुकाबले 572 रुपये महंगा हुआ है.
वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 46,384 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव शुक्रवार के मुकाबले 527 रुपये महंगा हुआ है. बीते शुक्रवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 45,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 37,978 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना शुक्रवार के मुकाबले 431 रुपये महंगा हुआ है. शुक्रवार को बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाले सोने के लिए37,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल के नए रेट्स अपडेट, जानिए कितने बदले भाव
चांदी की कीमत में उछाल
मंगलवार को जारी हुए नए रेट्स में बीते शुक्रवार के मुकाबले तेजी रही है. जहां शुक्रवार 1 किलोग्राम चांदी 55,555 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 57,427 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 1872 रुपये की तेजी आई है.
Source : News Nation Bureau