Gold- Silver Latest Rates Today: मंगलवार के कारोबारी दिन के लिए सोना और चांदी की लेटेस्ट कीमतें जारी कर दी गई हैं. नई अपडेट के मुताबिक आज सोने के साथ- साथ चांदी के भाव में भी उछाल दर्ज हुआ है. यानि सोना- चांदी के ग्राहकों को आज सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका नहीं मिलेगा. बता दें सोना- चांदी के भाव रोजाना दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,169 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 782 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 779 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ेंः Petrol- Diesel Latest Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किए तेल के नए भाव
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव 50,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में 716 रुपये की बढ़ोतरी के बाद बाजार 46,871 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 587 रुपये बढ़ने के बाद 38,377 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.
ये भी पढ़ेंः Share Market Latest Update Today: सेंसेक्स आज 1000 अंकों से भी ज्यादा के उछाल पर, मार्केट में दिख रहा Bullish trend
चांदी ने मारी 61 हजार के पार छलांग
वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी आज बढ़ोतरी दर्ज की गई. सर्राफा बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 61,144 रुपये कीमत पर खुला है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 3827 रुपये का उछाल दर्ज किया गया.
HIGHLIGHTS
- चांदी के भाव में आज 3 हजार रुपये से ज्यादा का उछाल
- 24 कैरेट सोना भी 51,169 के साथ हुआ अपडेट आज
Source : News Nation Bureau