Gold Silver Latest Rates Today: सोना- चांदी की कीमतों को आज के कारोबारी दिन के लिए अपडेट कर दिया गया है. बुधवार के कारोबारी दिन सोना- चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. यानि आज सोना- चांदी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी. जानकारी हो कि सर्राफा बाजार में सोना- चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के रेट्स में कोई बदलाव नहीं होता है. सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. जिसके बाद एसएमएस के जरिए ग्राहक सोना- चांदी के रेट्स पर लेटेस्ट अपडेट तुरंत पा सकते हैं.
सोने के भाव में दर्ज हुई इतनी तेजी
सर्राफा बाजार बुधवार को 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 52,147 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 86 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 86 रुपये की तेजी रही.
ये भी पढ़ेंः सब्जियों के भाव में रही गिरावट, जुलाई में गिरी थोक महंगाई दर
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,939 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 79 रुपये की तेजी के बाद 47,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 64 रुपये की तेजी के बाद 39,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
ये भी पढ़ेंः घर में आने वाला दूध हुआ महंगा! इन दो ब्रांडों ने एक साथ दिया बड़ा झटका
चांदी के भाव में भी आई आज तेजी
1 किलोग्राम चांदी की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 284 रुपये का उछाल आया है. आज सुबह चांदी का भाव 58,005 रुपये पर खुला था.