ज्वैलर्स को दुकान खोलते ही लगा झटका, ग्राहकों ने खरीदारी से किया किनारा

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJF) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान स्थानीय प्राधिकरणों से अनुमति के बाद कुछ राज्यों में आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोली हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Jewellery

Gold Silver News( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Silver News: ग्रीन जोन के आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी रत्न एवं आभूषण उद्योग (Gems And Jewellery Industry) का कारोबार काफी सुस्त है. कारोबारियों (Jewellers) का कहना है कि उनकी बिक्री सामान्य की तुलना में मात्र 20 से 25 प्रतिशत रह गई है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-तीन के दौरान आवश्यक वस्तुओं तथा पास-पड़ोस तथा गली-मोहल्लों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 11 May 2020: हफ्ते के पहले दिन सोने और चांदी में क्या करें निवेशक, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

खुदरा कारोबारियों की बिक्री मात्र 20 से 25 प्रतिशत
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJF) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान स्थानीय प्राधिकरणों से अनुमति के बाद कुछ राज्यों में आभूषण कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोली हैं. उन्होंने कहा कि इन खुदरा कारोबारियों की बिक्री मात्र 20 से 25 प्रतिशत है. इनके पास लोग शादी-ब्याह की खरीदारी के लिए आ रहे हैं, क्योंकि सोने का भाव चढ़ रहा है. इसके अलावा कुछ लोगों ने अक्षय तृतीया पर सोने का ऑनलाइन ऑर्डर बुक किया था. अब वे दुकानों पर आकर डिलिवरी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश में इस समय सोना 45,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रह है. पद्मनाभन ने कहा कि हमारी निगाह इस बात पर है कि 18 मई तक कोविड-19 की क्या स्थिति रहती और सरकार इस बारे में क्या निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में सर्राफा कारोबारियों ने दुकानें खोलने की अनुमति के लिए स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

कल्याण ज्वेलर्स ने पिछले हफ्ते 10 स्टोर खोले
उन्होंने कहा कि हम सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार इस महामारी पर अंकुश के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएंगे. इस बीच, कल्याण ज्वेलर्स ने राज्य सरकारों से अनुमति मिलने के बाद पिछले सप्ताह अपने दस स्टोर खोल लिए हैं. इनमें एक-एक स्टोर ओड़िशा, असम और पुडुचेरी तथा सात कर्नाटक में हैं. कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा कि हमने पिछले सप्ताह से 10 स्टोर खोले हैं. कोविड-19 के मद्देनजर हमने सामाजिक दूरी और हैंड सैनिटाइजेशन जैसे सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकारों से विचार-विमर्श के बाद ये स्टोर खोले गए हैं. अभी हमारे यहां शादी-विवाह के लिए खरीदारी हो रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक है.

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए हो सकते हैं बड़े फैसले, वित्त मंत्री की आज सरकारी बैंकों के साथ बैठक

उन्होंने कहा कि स्थानीय सरकारों की अनुमति मिलने के बाद हम अपने सभी स्टोरे खोलेंगे. सारे स्टोर खुलने के बाद हमें उम्मीद है कि एक माह में हम सामान्य कारोबार की स्थिति में पहुंच जाएंगे. कल्याणरमन ने कहा कि कंपनी के पश्चिम एशिया में 34 स्टोर हैं। संयुक्त अरब अमीरात और कतर में कंपनी के 13 स्टोर खुल गए हैं. सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स ने भी चार राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडि़शा, असम और कर्नाटक के ग्रीन और ऑरेंज क्षेत्रों में अपने सभी स्टोर खोल लिए हैं. कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है. कंपनी का इरादा सभी स्थानों पर अपने स्टोर चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का है. सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स के कार्यकारी निदेशक सुवांका सेन ने कहा कि हमने स्थानीय अधिकारियों से अनुमति के बाद चार राज्यों में अपने स्टोर खोल लिए हैं. हम अपने स्टोरों पर साफ-सफाई और सुरक्षा के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं. इस बीच, टाटा समूह के आभूष ब्रांड तनिष्क ने शनिवार को घोषणा की कि वह चरणबद्ध तरीके से देशभर में अपने 328 स्टोर खोलेगी. कंपनी ने इसकी शुरुआत रविवार को 50 स्टोरों के साथ की है.

Gold Price Today gold jewellery Gold Rate Today Gold Silver News Gold Jewellery News Bullion News jewellers Mumbai Jewellers
Advertisment
Advertisment
Advertisment