Gold Silver Price Latest Update Today: सोना- चांदी की खरीददारी करने वालों को आज मायूस करने वाली खबर आ रही है. सोना और चांदी दोनों के ही भाव में उछाल दर्ज किया गया है. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स को रोजाना अपडेट किया जाता है. वहीं रोजाना दिन में दो बार रेट्स अपडेट होने पर कीमतों में बदलाव दर्ज किया जाता है. कभी दामों में उछाल दर्ज किया जाता है तो कभी गिरावट दर्ज होती है. बुधवार के कारोबारी दिन सोना- चांदी के रेट्स बीते दिन के मुकाबले हाई हुए हैं. इसके अलावा सोना- चांदी के ताजा रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस कॉल दे सकते हैं.
सोने की कीमत में आज इतने रुपये का उछाल
सोने की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को आज कल के मुकाबले महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी. सर्राफा बाजार बुधवार को 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 52,297 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 113 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 113 रुपये की तेजी रही.
ये भी पढ़ेंः देश में हवाई यात्रियों की बढ़ रही संख्या, साल 2033 तक हो जाएंगे 82.7 करोड़
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 52,088 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 103 रुपये की तेजी के बाद 47,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 85 रुपये की तेजी के बाद 39,223 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी के भाव में भी आई आज तेजी
1 किलोग्राम चांदी की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 185 रुपये का उछाल आया है. आज सुबह चांदी का भाव 58,291 रुपये पर खुला था.