Gold Price Today 20 Aug: आज लुढ़क सकते हैं सोना-चांदी, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

Gold Price Today: जानकारों का कहना है कि ग्लोबल शेयर बाजारों में रिकवरी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर पर सकारात्मक ट्वीट की वजह से विदेशी बाजार में बुलियन मार्केट में दबाव की आशंका है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today 20 Aug: आज लुढ़क सकते हैं सोना-चांदी, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

Gold Price Today 19 Aug

Advertisment

Gold Price Today 19 Aug: सोमवार के सत्र में सोने और चांदी में करेक्शन देखने को मिला है. विदेशी बाजार में सोने ने 1,500 डॉलर प्रति औंस का महत्वपूर्ण स्तर तोड़कर 1,496 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ. वहीं चांदी भी 17 डॉलर प्रति औंस के नीचे बंद हुई थी. हालांकि घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी की वजह से ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली. जानकारों का कहना है कि ग्लोबल शेयर बाजारों में रिकवरी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर पर सकारात्मक ट्वीट की वजह से विदेशी बाजार में बुलियन मार्केट में दबाव की आशंका है. विदेशी बाजार में गिरावट से घरेलू वायदा बाजार में भी कमजोरी दिख सकती है. ऐसे में मौजूदा भाव पर आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज के कारोबार में सोना लुढ़ककर 37,500 रुपये और चांदी 43,000 रुपये का स्तर छू सकती है. उन्होंने ट्रेडर्स को भाव के गिरने पर मुनाफावसूली की सलाह दी है. उनका कहना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म में सोने और चांदी में अभी भी तेजी का रुझान बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 20 Aug: लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ डीजल, अगस्त में 89 पैसे लुढ़का भाव

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,550 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 43,100 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,500 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद रहेगी. इस सौदे के लिए 43,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: SBI के पुराने होमलोन ग्राहकों की EMI को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार आज के कारोबार में सोने और चांदी में गिरावट आ सकती है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,050 रुपये और लक्ष्य 37,700 रुपये रखना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 43,600 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,850 रुपये और लक्ष्य 43,200 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 Points में समझें कमोडिटी वायदा बाजार (Commodity Future Market) में ट्रेडिंग का तरीका

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,950 रुपये स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. जिगर चांदी सितंबर वायदा में भी 43,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,450 रुपये पर बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. चांदी वायदा में 43,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने रेपो रेट को लेकर दिया बड़ा बयान

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,500 रुपये और लक्ष्य 38,050 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 43,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 42,800 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए BSNL ने उठाया ये बड़ा कदम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today New Delhi Today Gold News Gold News Today Mcx Gold Silver Trading Call
Advertisment
Advertisment
Advertisment