Gold Price Today 16 Aug: आज के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की संभावना है. ऐसे में घरेलू बाजार में सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी के संकेत हैं. इसके अलावा दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से भी सुरक्षित निवेश के तौर पर बुलियन की मांग में इजाफा होने के आसार हैं. ऐसे में मौजूदा भाव पर आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में खरीदारी करनी चाहिए या बिकवाली. आइये जानकारों से समझने की कोशिश करते हैं.
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी के आसार हैं. उनका मानना है कि सोना फिर से 38,500-38,600 रुपये और चांदी 44,500-44,700 रुपये के स्तर को छू सकती है. इंट्रा डे में सोना अक्टूबर वायदा में 38,500-38,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,000-38,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 37,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 44,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,700 रुपये और लक्ष्य 44,500-44,700 रुपये रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 16 Aug: जानिए शुक्रवार को किस भाव पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में खरीदारी से फायदा हो सकता है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,800 रुपये और लक्ष्य 38,500 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 44,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,800 रुपये के भाव पर खरीदारीकी जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 43,400 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Alibaba का राजस्व बढ़कर 16.7 अरब डॉलर, ग्राहक आधार 67.4 करोड़
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 44,500 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,850 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद रहेगी. इस सौदे के लिए 43,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) में क्या है मंदी की प्रमुख वजह, पढ़ें पूरी खबर
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में करेक्शन जारी रह सकती है. उनका कहना है कि सोना लुढ़ककर 37,800 रुपये के स्तर तक जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 44,200 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 44,510 रुपये और लक्ष्य 43,700 रुपये रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑटो इंडस्ट्री में हाहाकार, डेढ़ साल में 286 शोरूम बंद, 2 लाख नौकरियां गईं
मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक शेयर बाजार में जारी गिरावट की वजह से निवेशकों का रुझान सोने और चांदी में बढ़ा है. आज के कारोबार में सोना और चांदी में खरीदारी की जा सकती है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,650 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे में 38,020 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 43,800 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,500 रुपये और लक्ष्य 44,500 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बाद अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने पर फोकस करेंगे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), ये है मास्टर प्लान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)