Advertisment

Gold Price Today 13 Aug: आज सोने-चांदी में तेजी के संकेत, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Price Today: विदेशी बाजार में हाजिर सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया है. घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी से आज के कारोबार में बुलियन में मजबूती की संभावना है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today 13 Aug: आज सोने-चांदी में तेजी के संकेत, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Price Today 13 Aug

Advertisment

Gold Price Today 13 Aug: सोमवार को विदेशी बाजार में सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में मजबूती देखने को मिली. अर्जेंटीना की करेंसी में अचानक आई गिरावट और हॉन्गकॉन्ग में विरोध की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दबाव दर्ज किया गया. यही वजह रही कि विदेशी बाजार में सोने में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग में इजाफा देखने को मिला. विदेशी बाजार में हाजिर सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Price: 6 दिन बाद डीजल की गिरावट पर लगा ब्रेक, जानिए आज के नए भाव

जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार में सोना 1,500 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है. वहीं घरेलू बाजार में रुपये में कमजोरी से आज के कारोबार में बुलियन में मजबूती की संभावना है. आइये जानते हैं कि जानकारों के नजर में आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में क्या रणनीति बनानी चाहिए.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 38,100-38,000 रुपये के दायरे में खरीदारी फायदे का सौदा साबित होगा. उनका कहना है कि सोने में 37,800 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज के कारोबार में सोने में 38,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो विदेशी बाजार में चांदी ने भी 17 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण ऊपरी स्तर को तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (PMLVMY): छोटे व्‍यापारियों को हर महीने मिलेगी 3,000 रुपये पेंशन

MCX पर भी चांदी 43,600 रुपये को पार कर चुकी है. उनका कहना है कि चांदी भी सोने की तर्ज पर मजबूत रह सकती है. चांदी में 43,200-43,400 रुपये के दायरे में खरीदारी का मौका है. चांदी में स्टॉपलॉस 42,900 रुपये और लक्ष्य 43,800-44,000 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: अगले डेढ़ महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में मजबूती के आसार हैं. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 38,200 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,900 रुपये और लक्ष्य 38,600 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 43,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,300 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 42,900 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Reliance AGM 2019: सिर्फ 700 रुपये में मिलेगा JioGigaFiber का प्लान

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,050 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 43,850 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद रहेगी. इस सौदे के लिए 43,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ​​​​​सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): मोदी सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 38,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 38,000 रुपये और लक्ष्य 38,500 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 43,535 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,335 रुपये और लक्ष्य 43,985 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 10 बजे नहीं अब इतने बजे खुलेंगे बैंक, बैंकिंग ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी से मुनाफा मिलने की संभावना है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,440 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,250 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 38,160 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी में सितंबर वायदा में 43,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 43,400 रुपये का स्टॉपलॉस और 44,000 रुपये का लक्ष्य लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पकौड़े के तेल से दौड़ेगी कार, मोदी सरकार की इस योजना से आएगी क्रांति

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Gold Silver Price Today New Delhi MCX gold price Gold-Silver Spot Rate Today
Advertisment
Advertisment