Gold-Silver Price Outlook 22 July: ऊपरी भाव पर सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली हावी हो गई है. अमेरिकी डॉलर में मजबूती से भी विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव है. जानकारों का कहना है कि घरेलू बाजार में आज सोने और चांदी में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है. हालांकि उनका मानना है कि लॉन्ग टर्म में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की संभावना बरकरार है.
यह भी पढ़ें: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल स्थिर, कच्चे तेल में तेजी से बढ़ सकते हैं भाव
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अगस्त वायदा में 35,150 रुपये के करीब बिकवाली फायदेमंद है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 34,900 रुपये का लक्ष्य और स्टॉपलॉस 35,300 रख सकते हैं. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 40,350 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,700 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 40,900 रुपये का लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का पैकेज लगातार 11वें साल 15 करोड़ रुपये
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगस्त वायदा में 35,140 रुपये के भाव पर बिकवाली करें. सोने में स्टॉपलॉस 35,180 रुपये और लक्ष्य 34,920 रुपये का रखना होगा. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 40,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 40,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,250 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें: EPFO में ब्याज कम करने वाले वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव को श्रम मंत्रालय ने किया खारिज, जानें क्यों
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद रहेगी. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,950 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 34,800 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 35,300 रुपये रखना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 40,900 के लक्ष्य के लिए 40,500 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 40,159 रुपये रखें.
यह भी पढ़ें: महंगाई डायन खाय जात है, आपकी थाली से दूर होने वाली है रोटी, जानें क्यों
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 35,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,800 रुपये और लक्ष्य 35,500 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 41,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 40,150 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Jio ने Airtel को पछाड़ा, दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी, जानें कैसे
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)