Gold-Silver Price Outlook 16 July: चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़े, कमजोर ग्लोबल ग्रोथ और जियो पॉलिटिकल तनाव की वजह से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में खरीदारी और बिकवाली दोनों के मौके मिल सकते हैं. हालांकि जानकार लॉन्ग टर्म में सोने और चांदी में खरीदारी की ही सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, फटाफट जानें नए रेट
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक चीन की GDP 27 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. वहीं कमजोर ग्लोबल ग्रोथ की चिंता बरकरार है. ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में सपोर्ट बना रहेगा. उनका कहना है कि आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 34,700 रुपये का मजबूत सपोर्ट है, जबकि 35,000-35,100 रुपये का रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि 35,100 रुपये के ऊपर भाव के टिकने पर ताजा खरीदारी शुरू हो सकती है. चांदी में 38,300-38,500 रुपये का मजबूत सपोर्ट है. उनका कहना है कि निवेशक सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना, जानें क्यों
ग्लोब कैपिटल के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) हिमांशु गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी करके चला जा सकता है. सोना अगस्त वायदा में 35,030 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,800 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 34,700 रुपये का रखना चाहिए.
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक मंगलवार को सोने और चांदी में ऊपरी भाव पर बिकवाली आ सकती है. उनका कहना है कि सोना अगस्त वायदा में 34,900 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 34,760 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 34,990 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 38,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,700 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. निवेशक चांदी में 38,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाएं.
यह भी पढ़ें: मांग बढ़ने से खाद्य तेलों में मजबूती का रुख, घटे भाव पर समर्थन से सरसों 40 रुपये बढ़ी
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में मजबूती का रुख देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 34,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा इस सौदे के लिए 34,600 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 35,000 रुपये रखना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 38,800 के लक्ष्य के लिए 38,450 रुपये पर खरीदारी करें. चांदी में स्टॉपलॉस 38,200 रुपये रखें.
यह भी पढ़ें: ITR: इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के टॉप 5 Investment Tips
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,750 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,550 रुपये और लक्ष्य 35,200 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 39,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,500 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,150 रुपये रखना चाहिए.
तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 34,770 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,950 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 35,035 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इस तारीख को 20 करोड़ PAN कार्ड हो जाएंगे बेकार, कहीं इसमें आपका Card भी तो नहीं शामिल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़े, कमजोर ग्लोबल ग्रोथ और जियो पॉलिटिकल तनाव की वजह से बुलियन को सपोर्ट
- जून को खत्म तिमाही में चीन की GDP 6.2 फीसदी दर्ज की गई, GDP में 27 साल में सबसे कम तिमाही ग्रोथ
- कमजोर ग्लोबल ग्रोथ और जियो पॉलिटिकल तनाव की वजह से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट की संभावना