Gold-Silver Price Outlook 17 July: अमेरिकी रिटेल सेल्स के बेहतर आंकड़ों से मंगलवार को डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली. डॉलर इंडेक्स में आई मजबूती की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव भी देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान के साथ बातचीत को तैयार हैं, जिसकी वजह से बुधवार के कारोबार में सोने की कीमतों पर दबाव की आशंका है. वहीं बेहतर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से चांदी को सपोर्ट मिल सकता है. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: दिल्ली और मुंबई में महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नए रेट
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 34,850 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 34,980 रुपये और लक्ष्य 34,600 रखना चाहिए. इस सौदे के लिए 34,980 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 39,450 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,900 रुपये का स्टॉपलॉस रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: फेडरल बैंक (Federal Bank) का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ा
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट विप्लव धंधुकिया के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगस्त वायदा में 34,800 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. उनका कहना है कि सोने में स्टॉपलॉस 34,700 रुपये और लक्ष्य 35,000 रुपये रख सकते हैं. वहीं चांदी सितंबर वायदा में भी खरीदारी करके चला जा सकता है. चांदी में 39,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 39,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने लग्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज से अपने GDR को हटाया
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,900 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 35,100 रुपये और लक्ष्य 34,600 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 38,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,500 रुपये पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 39,800 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR): कैसे भरें आईटीआर फॉर्म 1, आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया
तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 34,720 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,930 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 35,030 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 39,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 38,500 रुपये और लक्ष्य 40,200 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: RBI ने SBI पर लगाया 7 करोड़ रुपये जुर्माना, जानें क्यों, पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)