Gold Silver Price Today: शुक्रवार के लिए सर्राफा बाजार में सोना और चांदी नई कीमतें जारी हुई हैं. आज सोना और चांदी के खरीददारों को सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका मिलेगा. क्योंकि सोना और चांदी कल के मुकाबले सस्ते भाव पर लिस्ट हुआ है. जानकारी हो कि सोना और चांदी के भाव रोज दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को ही सर्राफा बाजार में सोना चांदी के नए भाव लिस्ट नहीं होते हैं.
सोने की खरीददारी आज कल के मुकाबले सस्ते भाव पर
24 कैरेट सोने का भाव आज 52,662 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते गुरुवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 52,713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 51 रुपये सस्ता हुआ है.
इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,451 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते गुरुवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 52,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 51 रुपये सस्ता हुआ है.
वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,238 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 47 रुपये सस्ता हुआ है. बीते गुरुवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,497 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 38 रुपये सस्ता हुआ है. बीते गुरुवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः JIo TRUE 5G: इस राज्य में अब घर 5 जी सर्विस का सरोकार, मुफ्त में मिलेगी सुविधा
नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले कुछ कम हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 62,266 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 61,777 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 489 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.
Source : News Nation Bureau