Gold Silver Price: नए साल के साथ ही सर्राफा बाजार में सोमवार के लिए सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट्स अपडेट हुए हैं. आज सोना और चांदी के रेट्स में मामूली बढ़त हुई है. यानि आज ग्राहकों को बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार से ज्यादा रेट्स पर खरीददारी करनी होगी. जानकारी हो कि सोना और चांदी के रेट्स रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को सोना और चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी नहीं होते.
सोने के भाव में आज मामूली बढ़त हुई दर्ज
आज सोमवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 55,113 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते शुक्रवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 54,867 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 246 रुपये का उछाल रहा.
इसी तरह बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 54,892 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. बीते शुक्रवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 54,647 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 245 रुपये का उछाल दर्ज रहा.
ये भी पढ़ेंः Recession: मंदी को लेकर IMF की चेतावनी, एक- तिहाई दुनिया पर बरपेगा कहर
916 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 50,484 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. वहीं बीते शुक्रवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 50,258 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 226 रुपये का उछाल दर्ज रहा.
750 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 41,335 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते शुक्रवार को बाजार 750 प्योरिटी वाले सोने के लिए 41,150 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 185 रुपये का उछाल दर्ज रहा.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: नए साल पर पेट्रोल-डीजल के दाम जान लीजिए
चांदी के रेट्स में दर्ज हुई बढ़ोतरी
सोमवार को जारी हुई नई अपडेट के मुताबिक आज चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज हुआ है. कल सर्राफा बाजार 1 किलोग्राम चांदी के लिए 68092 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि आज बाजार 435 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 68527 रुपये पर खुला है.
ये भी पढ़ेंः IRCTC Data Breach: हैकर कर रहा दावा मैंने चुराया यात्रियों का डेटा, Railway की ओर से मिला ये जवाब
Source : News Nation Bureau