Advertisment

Gold Silver Price: 1000 रुपये उछली चांदी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी

Gold Silver Price

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Price

Gold Silver Price( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की नई कीमतें जारी हुई हैं. आज सोना और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज हुआ है. बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले जहां चांदी की कीमत में 1000 रुपये से भी ज्यादा का  उछाल दर्ज हुआ है. वहीं सोने की कीमतें भी 700 रुपये ज्यादा महंगी हुई हैं. यानि आज सोना और चांदी खरीदने वाले ग्राहकों को महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी. जानकारी हो कि सोना और चांदी के भाव हफ्ते में पांच दिन अपडेट की जाती है. केवल शनिवार और रविवार को सोना-चांदी के रेट्स पर कोई अपडेट नहीं आती है.

इतने रुपये महंगा हुआ आज सोना

आज सोमवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 56,336 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते शुक्रवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 55,587 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 749 रुपये का उछाल रहा.

इसी तरह बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 56,110 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. बीते शुक्रवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 55,363 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 747 रुपये का उछाल दर्ज रहा.

ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें हुईं जारी, यहां चेक करें ताजा भाव

916 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 51,604 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. वहीं बीते शुक्रवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 50,918 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 686 रुपये का उछाल दर्ज रहा.

750 प्योरिटी वाले सोने के लिए बाजार 42,252 रुपये पर खुला. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट हुआ है. जबकि बीते शुक्रवार को बाजार 750 प्योरिटी वाले सोने के लिए 41,690 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के भाव में बीते दिन के मुकाबले 562 रुपये का उछाल दर्ज रहा.

ये भी पढ़ेंः Budget 2023: ऐसे पेश होता है आम बजट, 6 महीने पहले से शुरू हो जाती तैयारी

चांदी के भाव में भी उछाल

सोमवार को जारी हुई नई अपडेट के मुताबिक आज चांदी की कीमतों में भी उछाल दर्ज हुआ है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार 1 किलोग्राम चांदी के लिए 67,888 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि आज बाजार 1186 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 69,074 रुपये पर खुला है.

Source : News Nation Bureau

Gold Silver Price Today Gold Silver Latest Price Today Live Gold Silver Rate Gold Silver Prices सोने की कीमत Gold Silver Price Update सोना और चांदी Gold Silver Latest Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment