Gold- Silver Price Today: भारत में फेस्टिव सीजन का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ ही लोगों ने अपनी अलग- अलग जरूरतों के लिए खरीददारी करना भी शुरू कर दिया है. दशहरे के मौके पर सर्राफा बाजार में सोना- चांदी की कीमतें लिस्ट नहीं हुई थीं, लेकिन अगले दिन यानि आज सोना खरीदने वालों को महंगे भाव पर खरीददारी करनी होगी. क्यों कि सर्राफा बाजार पर सोने के भाव में उछाल दर्ज हुआ है इसके विपरीत चांदी के भाव में कमी आई है. यानि चांदी खरीदने वाले ग्राहक सस्ते भाव पर खरीददारी कर सकेंगे. जानकारी हो कि सोना और चांदी के भाव सोमवार से शुक्रवार रोजाना दो बार लिस्ट होते हैं. जबकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से सोना- चांदी की कीमतों पर नई अपडेट नहीं मिलती है.
इतना महंगा हुआ आज सोना खरीदना
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 51,792 रुपये लिस्ट हुई. जिसके बाद बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 506 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 504 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ेंः Cash Withdrawal From Credit Card: क्रेडिट कार्ड का फेस्टिव सीजन पर कर रहे इस्तेमाल, गलती से भी ना करें ये काम
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव 51,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लिस्ट हुआ. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में 464 रुपये की बढ़ोतरी के बाद बाजार 47,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 379 रुपये बढ़ने के बाद 38,844 रुपये प्रति 10 ग्राम लिस्ट हुआ.
चांदी की कीमत में आई कमी
वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा बाजार आज 1 किलोग्राम चांदी की 60,894 रुपये कीमत पर खुला है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 140 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.
HIGHLIGHTS
- 24 कैरेट सोने का भाव आज फिर 51 हजार रुपये के पार
- चांदी की कीमत में दर्ज हुई आज सर्राफा बाजार में कमी
Source : News Nation Bureau