Gold Silver Price Today: गुरुवार के कारोबारी दिन के लिए सोना और चांदी के नए भाव जारी हो गए हैं. आज सोने की खरीददारी करने वालों को सस्ते दामों पर खरीददारी का मौका नहीं मिल रहा है वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव कुछ नरमी दर्ज हुई है. जानकारी हो कि सोना और चांदी के भाव रोजाना दो बार अपडेट किए जाते हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना चांदी की कीमत पर कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं मिलती है.
इतने रुपये हाई हुए आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव
24 कैरेट सोने का भाव आज 51, 619 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते बुधवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 51,514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 105 रुपये महंगा हुआ है.
इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 51,412 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते बुधवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 51,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 104 रुपये महंगा हुआ है.
वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 47,283 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 96 रुपये महंगा हुआ है. बीते बुधवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 47187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 38,714 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 78 रुपये महंगा हुआ है. बीते बुधवार को बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 38,636 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत में गिरावट
गुरुवार को जारी हुए नए रेट्स में चांदी की कीमत कल के मुकाबले गिरी है. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 61,550 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 61,248 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 302 रुपये की गिरावट आई है.
Source : News Nation Bureau