Advertisment

Gold Silver Price Today: आज फिर लगी सोने के दाम में आग, इतने बढ़े भाव

Gold Silver Price Today

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Gold Silver Price Today: एक ओर देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है वहीं सोने की कीमतों में लगातार हो रहा इजाफा ग्राहकों के लिए अलग मुसीबत बन रहा है. सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में आज भी सोना भाव महंगे भाव रुला रहा है. यह कल के मुकाबले ऊंचे भाव पर लिस्ट हुआ है लेकिन चांदी की कीमतों में इजाफे पर विराम लगा है. आज चांदी की कीमतें कम भाव पर लिस्ट हुई हैं. जानकारी हो कि सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत रोजाना अपडेट की जाती है. दिन में दो बार सोना और चांदी के नए रेट्स अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को ही सोना- चांदी के रेट्स अपडेट नहीं किए जाते हैं. 

सोना खरीदना आज इतने रुपये हुआ महंगा

24 कैरेट सोने का भाव आज 52,952 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते मंगलवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 52,823रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.  24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 129 रुपये महंगा हुआ है.

इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,740 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते मंगलवार को बाजार 22 कैरेट  सोने के लिए 52,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 129 रुपये महंगा हुआ है.

वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,504 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 118 रुपये महंगा हुआ है. बीते मंगलवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,714 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है.  750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 97 रुपये महंगा हुआ है. बीते मंगलवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,617 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

चांदी के भाव मिली आज कुछ राहत

नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले कुछ कम हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 62,270 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 61,784 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 486 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.

Source : News Nation Bureau

Gold Silver Latest Price Today Gold Silver Price Gold Price Update Gold Silver Prices सोना चांदी रेट्स लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज सोना चांदी कीमत सोना चांदी की न्यूज सोना चांदी के ताजा भाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment