Gold Price Today: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका, कैसे करें ट्रेडिंग, जानें यहां

Gold Price Today: जानकारों का कहना है कि मिलेजुले फंडामेंटल होने की वजह से आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होने की संभावना है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका, कैसे करें ट्रेडिंग, जानें यहां

Gold Price Today 27 Aug

Advertisment

Gold Price Today 27 Aug: सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने ने नया ऐतिहासिक स्तर बना दिया. सोना अक्टूबर वायदा 38,864 रुपये पर बंद होने से पहले 39,340 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया था. वहीं चांदी भी 45,000 रुपये के पार जाते हुए दिखी थी. शुरुआती कारोबार में आई तेजी उस समय थम गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 में चीन के साथ समझौते को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया. डोनाल्ड ट्रंप के इस रुख के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Rate: दिल्ली में पेट्रोल फिर पहुंचा 72 रुपये के पार, फटाफट जानें नए रेट

घरेलू बाजार की बात करें तो RBI अपने सरप्लस कैश रिजर्व से भारत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर करने पर सहमत हो गया है. RBI के इस फैसले के बाद रुपये को निचले स्तर पर सपोर्ट मिला है. जानकारों का कहना है कि मिलेजुले फंडामेंटल होने की वजह से आज के कारोबार में सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होने की संभावना है. ऐसे में कमोडिटी बाजार के दिग्गज जानकार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या राय देते हैं आइये जान लेते हैं.



आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक इस हफ्ते घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,500-38,600 रुपये और चांदी में 44,700 रुपये का बेहद अहम सपोर्ट है. हालांकि उनका मानना है कि निवेशकों को इस करेक्शन का फायदा उठाना चाहिए. मनोज कुमार जैन कहते हैं कि अगले दो से तीन सत्र में सोना फिर से 39,200 रुपये का ऊपरी स्तर छू सकता है. इसके अलावा चांदी भी 46,500 रुपये के ऊपर स्तर तक पहुंच सकती है.

यह भी पढ़ें: आरबीआई बोर्ड ने सरकार के लिए खोला खजाना, केंद्र को देगी 1,76,051 करोड़ रुपये

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक सोमवार से बुलियन की कीमतों में करेक्शन शुरू हो चुका है. उनका कहना है कि सोमवार को गैप अप ओपनिंग के बाद सोना और चांदी तेजी पर अपनी पकड़ को बनाए रखने में नाकामयाब रहे. उनका कहना है कि फिलहाल दोनों ही कमोडिटी में करेक्शन की आशंका बरकरार है.

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,750 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,550 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 39,000 रुपये लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 45,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,850 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 44,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर RBI का बड़ा फैसला, ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में आज बिकवाली का मौका है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 39,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 39,300 रुपये और लक्ष्य 38,400 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 44,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,300 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 45,700 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): रिटायर्ड सैनिकों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, इतना होगा फायदा

कार्वी कॉमट्रेड के रिसर्च एनालिस्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,800 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमेंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,650 रुपये और लक्ष्य 39,100 रुपये लगाना चाहिए. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 45,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,950 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 44,800 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): सरकारी कर्मचारियों के लिए हाल में हुए ये 5 बदलाव

बी एम रिसर्च के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक हर करेक्शन पर बुलियन में लॉन्ग पोजीशन बनाया जा सकता है. उनका कहना है कि लंबी अवधि के लिए सोने और चांदी के फंडामेंटल तेज हैं. उनका कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,820-38,850 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,600 रुपये और लक्ष्य 39,050-39,150 रुपये रखा जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 45,080-45,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. ट्रेडर्स को इस सौदे के लिए 44,900 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 45,350 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इन 6 'हथियारों' के जरिए आर्थिक मंदी से लड़ेगी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today New Delhi Today Gold News Mcx Gold Silver Trading Call Gold Silver News In Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment