Gold Silver Rate Today 15 Sep 2020: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी की वजह से सोमवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई. घरेलू वायदा बाजार में भी सोना-चांदी हरे निशान में बंद हुए थे. सोमवार को डॉलर इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई और भाव 93 के नीचे लुढ़क गया था.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां देखें आज के ताजा रेट
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक खबरें और अमेरिकी शेयर बाजारों में आई तेजी के बावजूद बीते सत्र में सोने-चांदी में मजबूती देखने को मिली थी. गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ने और कोरोना वायरस महामारी की वजह से माइनिंग कम होने से भी सोने-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Check Latest Gold Silver Rate) में रणनीति बनाने को लेकर दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: फर्क तो पड़ता ही है, भारत से खराब रिश्तों का चीनी निवेश पर असर
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में कमजोरी की वजह से सोने-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है. उनका कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को होने वाली बैठक को देखते हुए सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मनोज कहते हैं कि MCX पर सोने में 68,200-67,800 रुपये सपोर्ट और 69,200-69,900 रुपये का रेसिस्टेंस है. मनोज ने ऊपरी भाव पर खरीदारी से दूर रहने की सलाह दी है और नई खरीदारी के लिए गिरावट का इंतजार करने को कहा है.
यह भी पढ़ें: सहकारी बैंकों के खाताधारकों के साथ नहीं होगा अन्याय, मोदी सरकार ने उठाया ये कदम
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 51,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 51,750-51,900 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 51,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 69,400-70,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 68,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में आज के लिए 67,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 51,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 51,600 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 51,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 68,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,300 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 68,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ज्वैलरी सेक्टर को राहत, जुलाई के मुकाबले अगस्त में एक्सपोर्ट में आया सुधार
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 51,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 51,550 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 51,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 68,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इंट्राडे में चांदी वायदा में 67,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 9 फीसदी लुढ़क सकती है भारत की अर्थव्यवस्था, इस इंटरनेशनल एजेंसी ने जताया अनुमान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : News Nation Bureau