Gold Silver Rate Today 16 July 2021: अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट और कई देशों में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर की वजह से गुरुवार को सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई थी. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के नरम रूख (Dovish View) वाले बयान के बाद अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में आई गिरावट की वजह से बीते सत्र में सोने-चांदी में मजबूती देखने को मिली थी. बता दें कि दुनियाभर के बैंक नरम रूख (Dovish View) तब अपनाते हैं जब उस देश की आर्थिक गति को बढ़ाना होता है. पिछले हफ्ते अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Check Latest Gold Silver Rate) में क्या रणनीति बनाएं. इसको लेकर देश के दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: केंद्र ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को 75 हजार करोड़ रुपये जारी किए
सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 48,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 70,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 69,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,100 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 69,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 70,100 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. आज के कारोबार में चांदी वायदा में 68,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,350 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 69,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 70,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 69,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक शॉर्ट टर्म में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 49,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 69,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 71,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 68,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव के आसार हैं. उनका कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,220-48,000 रुपये का सपोर्ट और रेसिस्टेंस 48,660-48,850 रुपये है. उनका कहना है कि चांदी में सपोर्ट लेवल 69,200-68,800 रुपये और रेसिस्टेंस 70,100-70,700 रुपये है. मनोज का कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 48,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 48,220 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,980 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी सितंबर वायदा में 69,400 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 70,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: एलआईसी आईपीओ खातिर कानूनी सलाहकार, लीड मैनेजर के लिए बोलियां आमंत्रित
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के Dovish View वाले बयान के बाद अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट
- पिछले हफ्ते अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने से कीमतों को सपोर्ट