Advertisment

Gold Silver Rate Today 24 April 2020: वायदा बाजार खुलने से पहले करें सोने और चांदी में मुनाफे की तैयारी, जानिए आज की बेहतरीन रणनीति

Gold Silver Rate Today 24 April 2020: अमेरिका में सर्विसेज पीएमआई (Services PMI) रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहने और नए घरों की बिक्री घटने से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में मजबूती दर्ज की गई.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Rate

Gold Silver Rate Today 24 April 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Silver Rate Today 24 April 2020: गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतों में मजबूती देखने को मिली थी. बीते सत्र में सोने-चांदी ने महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस लेवल को छू लिया था. अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता (US Jobless Claims) मांगने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. पिछले हफ्ते अमेरिका में 44.27 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के बावजूद किसान कम भाव पर बेचने को मजबूर, जानिए क्या है मामला

अमेरिका में सर्विसेज पीएमआई (Services PMI) रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहने और नए घरों की बिक्री घटने से विदेशी बाजार में सोने और चांदी में मजबूती दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती की वजह से सोना और चांदी अंडरपरफॉर्म करते हुए दिखे थे. आज यानि शुक्रवार (24 अप्रैल 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में मुनाफे के लिए क्या रणनीति बनाएं. आइए देश के दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.

सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन और डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव होने से आज सोने और चांदी में उठापटक देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि घरेलू वायदा बाजार में सोने में 46,550 रुपये का बेहद मजबूत रेसिस्टेंस है और इसके ऊपर टिके रहने पर सोना 46,850-47,000 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है. हालांकि उनका कहना है कि अगर सोना रेसिस्टेंस के नीचे रहता है तो भाव लुढ़ककर 46,100-45,920 रुपये के स्तर तक आ सकता है. उनका कहना है कि चांदी में 41,800 रुपये का महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस है और सिर्फ इसके ऊपर टिकने पर ही भाव 42,400-42,800 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है. अगर चांदी ने रेसिस्टेंस के ऊपर नहीं जाता है तो भाव लुढ़ककर 41,500-41,000 रुपये के सपोर्ट लेवल तक आ सकता है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में सोने और चांदी में तेजी और मंदी दोनों ही तरफ मूवमेंट हो सकता है.

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम अब हर महीने जमा कर सकेंगे, IRDA ने कंपनियों को जारी किए निर्देश

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,550-46,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,250 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मई वायदा में 42,100-42,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,650 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 41,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा हो सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी मई वायदा में 41,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 42,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 40,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ही नहीं फेसबुक (Facebook) ने इन भारतीय कंपनियों में भी कर रखा है बड़ा निवेश, देखिए पूरी लिस्ट

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में सोना जून वायदा में 46,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करना चाहिए. सोने के इस सौदे के लिए 46,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मई वायदा में भी बिकवाली की ही रणनीति बनानी चाहिए. चांदी में 42,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 42,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में 43,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, जुलाई 2021 तक DA पर लगाई रोक

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 46,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,380 रुपये के भाव पर खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 42,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,700 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी मई वायदा में 41,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,750 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,400 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 46,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर जारी किया ये अनुमान, जाने क्या होगा असर

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक सोना जून वायदा में 46,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,400 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में 46,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी मई वायदा में 42 हजार रुपये के लक्ष्य के लिए 41,650 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में 41,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Gold Rate Today Gold Silver News MCX Gold Silver Trading Calls MCX Gold Silver Free Tips MCX Gold Silver Trading Strategy Bullion News Mcx Gold Silver Trading Outlook MCX Gold Silver News
Advertisment
Advertisment