Gold Silver Rate Today 27 May 2020: कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) आने की उम्मीद, अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने की खबरें, अमेरिका में नए घरों की बिक्री की आंकड़े और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस (US Consumer Confidence) के बेहतरीन आंकड़ों की वजह से मंगलवार को सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) में मुनाफावसूली देखने को मिली थी. बीते सत्र में सोने और चांदी में क्रमश: तकरीबन 1.5 फीसदी और 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) में खामी ढूंढने वाले को मोदी सरकार देगी बड़ा पुरस्कार
डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में कमजोरी और अमेरिका-चीन में तनाव (US-CHINA Tension) के बावजूद बीते सत्र में सोना-चांदी सपोर्ट को होल्ड करने में असमर्थ रहे और कमजोरी के साथ बंद हुए. जानकारों का कहना है कि जापान में एक और राहत पैकेज (Stimulus Package) की उम्मीद से बुलियन की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. आज यानि बुधवार (27 मई 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold Silver News) में क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइए दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.
सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर एक्सपर्ट्स की राय
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी का भाव निचले स्तर पर सपोर्ट ले सकता है. उनका कहना है कि घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 45,920 रुपये और 47,200 रुपये के महत्वपूर्ण सपोर्ट को होल्ड कर सकते हैं. मनोज का कहना है कि आज के सत्र में बुलियन में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनाना चाहिए. उनके अनुसार MCX पर सोना जून वायदा में 46,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,150 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 45,920 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. आज के लिए चांदी में 47,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Covid-19: भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को लेकर फिच रेटिंग्स ने जारी किया ये बड़ा अनुमान
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबर में MCX पर सोना जून वायदा में 46,240-46,050 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,500 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 48,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 47,550-46,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 48,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना जून वायदा में 46,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,700 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस सौदे के लिए 45,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 48,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके फायदा उठाया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे सस्ता होने से भारतीय कॉटन (Cotton) की एक्सपोर्ट मांग में बढ़ोतरी, जानिए भविष्य में कैसा रहेगा बाजार
कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 46,400 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 46,100 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,520 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में आज के कारोबार में 47,700 रुपये से 48,000 रुपये के दायरे में कारोबार की संभावना है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)