Gold Silver Rate Today 28 Oct 2021: डॉलर इंडेक्स और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट के बाद बुधवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. बीते सत्र में 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड 1.55 फीसदी के नीचे लुढ़क गई, जिसकी वजह से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया. जानकारों का कहना है कि चीन में ऊर्जा संकट, कोविड के बढ़ते मामले और अमेरिका-चीन के बीच तनाव से बुलियन को सपोर्ट मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली इस कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए क्या कमाई का मिलेगा मौका
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 65,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 66,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 64,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 47,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,000-48,240 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 47,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 65,800-66,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 65,100 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 64,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 47,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 64,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 65,300 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 65,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 47,800-47,660 रुपये और रेसिस्टेंस 48,180-48,440 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 64,800-64,550 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 65,660-66,100 रुपये है. उनका कहना है कि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 48,280 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,800 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,580 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 66,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 64,800 रुपये के आस-पास खरीदारी का मौका है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 64,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: टेस्ला के 1 ट्रिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- बीते सत्र में 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 1.55 फीसदी के नीचे लुढ़कने से सोने-चांदी को सपोर्ट
- चीन में ऊर्जा संकट, कोविड के बढ़ते मामले और अमेरिका-चीन के बीच तनाव से बुलियन को सपोर्ट