Gold Silver Rate Today 30 July 2020: बुधवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (Gold Silver Price Today) में स्थिरता के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो रुपये में कमजोरी की वजह से बीते सत्र में MCX पर सोना 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बुधवार को सोने ने 53,399 रुपये की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. वहीं चांदी भी करीब आधा फीसदी की मजबूती के साथ 65,300 रुपये के आस-पास बंद हुई थी.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले यहां देख लें आज के पेट्रोल-डीजल के रेट
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी (Check Latest Gold Silver Rate) में तेजी बनी रहने की संभावना है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज यानि गुरुवार (30 जुलाई 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Gold Silver News) में ट्रेडिंग को लेकर जानकारों की राय जानने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें: Flipkart अब सिर्फ 90 मिनट में आपके घर पहुंचा देगा किराने का सामान
सोने-चांदी में ट्रेडिंग को लेकर देश के दिग्गज एक्सपर्ट का नजरिया
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक सोने-चांदी में आज के कारोबार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए. उनका कहना है कि घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने का भाव अगर 53,330 रुपये के ऊपर बना रह जाता है तो भाव उछलकर 53,550-53,700 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है. सोने में क्लोजिंग बेसिस पर 53 हजार रुपये के मजबूत सपोर्ट है. वहीं चांदी में भी 65,220 रुपये के ऊपर टिकने पर भाव 65,750-66,300 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच सकता है. चांदी में क्लोजिंग बेसिस पर 64,500 रुपये का मजबूत सपोर्ट है.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2020: त्यौहारी मांग पर कोरोना की मार, 30 फीसदी घटी राखी की बिक्री
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक MCX पर सोना अगस्त वायदा में 52,850-53,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 52,300 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 52,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 64,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 65,400-66,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 63,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 52,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 53,500 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 52,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 66,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 65,000 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 64,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 53,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 53,250 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 53,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 65,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 66,000 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 64,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Flipkart अब सिर्फ 90 मिनट में आपके घर पहुंचा देगा किराने का सामान
Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)