Gold Silver Price Today 30 Sep 2020: डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की ओर से दूसरा राहत पैकेज जारी होने की उम्मीद से मंगलवार को सोने-चांदी (MCX Free Gold Silver Trading Calls) में मजबूती दर्ज की गई. डॉलर इंडेक्स दो महीने की ऊंचाई से फिसल गया है और यह मंगलवार को 94 के स्तर के नीचे लुढ़क गया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में मुकेश अंबानी हुए मालामाल, निजी संपत्ति 73 फीसदी बढ़ी
दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोने-चांदी (Check Latest Gold Rate) की सुरक्षित निवेश मांग (Safe Haven Buying) में इजाफा देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मदर डेयरी की बड़ी योजना, हेल्थ को फिट रखने वाले प्रोडक्ट लॉन्च करेगी
सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के सत्र में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव रह सकता है. उनका कहना है कि सोना-चांदी निचले स्तर को होल्ड कर सकते हैं और कीमतों में आई कोई भी गिरावट खरीदारी का मौका होगी. उनका कहना है कि MCX पर सोने में 50,330-50,200 रुपये का सपोर्ट और 50,800-50,920 रुपये का रेसिस्टेंस है. चांदी में 61,800-61,200 रुपये का सपोर्ट और 63,100-63,800 रुपये का रेसिस्टेंस है.
यह भी पढ़ें: चीनी मिलें 15 अक्टूबर तक कम ब्याज पर लोन के लिए दे सकती हैं प्रस्ताव
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा 50,700-50,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 50,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 50,180 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 62,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,800-63,400 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 61,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोने में 51,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 50,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 50,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 62,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 63,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 61,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस के लिए 1 अक्टूबर से बदल सकते हैं ये नियम, जानें क्या हो सकते हैं बदलाव
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में एमसीएक्स पर चांदी दिसंबर वायदा में 63,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 62,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 61,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 50,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 50,650 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 50,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 62,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,700 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 62,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कंपनियों को दी बड़ी राहत, कई योजनाओं की समयसीमा बढ़ाई
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : News Nation Bureau