Gold Silver Rate Today 13 Sep: यूरोपीय सेंट्रल बैंक (European Central Bank-ECB) ने डिपॉजिट फैसिलिटी रेट में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. ECB के इस फैसले के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो (Euro) में मजबूती देखने को मिल रही है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के संकेत और कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से गुरुवार को भारतीय रुपया 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate 13 Sep: लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, फटाफट देखें नई लिस्ट
बीते सत्र में विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 1,500 डॉलर प्रति औंस के नीचे लुढ़क गया, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर भी सोने ने 37,800 रुपये का बेहद महत्वपूर्ण सपोर्ट तोड़ दिया था. ऐसे में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने और चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, आइये इस पर देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनकी राय जान लेते हैं.
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है. घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने का भाव 37,900 रुपये के स्तर पर दिखे तो वहां से इंट्राडे के लिए शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है. सोना अक्टूबर वायदा में इस सौदे के लिए 38,080 रुपये के भाव पर स्टॉपलॉस और लक्ष्य 37,500-37,600 रुपये लगाया जा सकता है. उनका कहना है कि सोने की तरह चांदी ने भी गुरुवार को 47,000 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल तोड़ दिया है. चांदी में 47,300-47,400 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 46,500-46,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 47,800 रुपये लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली सरकार राशन की दुकानों से बेचेगी सस्ती प्याज (Onion)
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,600 रुपया का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने में स्टॉपलॉस 38,100 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,600 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 47,300 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. इस सौदे के लिए 47,700 रुपये स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobile Industry) अपनी हालत के लिए खुद जिम्मेदार, राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) का बड़ा बयान
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 47,450 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,900 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 46,650 रुपये लगा जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Gold News: ज्वैलरी को छोड़ भारतीयों को भाया नए जमाने का सोना, निवेश कर कमाएं मोटा मुनाफा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)