Gold Silver Rate Today 5 Feb 2021: डॉलर इंडेक्स में मजबूती, अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहने और दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी की वजह से गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (MCX Free Gold Silver Trading Calls) में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर भी बीते सत्र में सोने-चांदी में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. जानकारों का कहना है कि अमेरिका में आए अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से गुरुवार को डॉलर में लगातार पांचवे दिन तेजी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: कच्चे तेल में तेजी से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को पहुंचेगा नुकसान, धर्मेंद्र प्रधान ने दी चेतावनी
जानकारों का कहना है कि गुरुवार को अमेरिका के श्रम विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या घट गई है. बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या 33 हजार घटकर 7.79 लाख हो गई है, जबकि उसके पिछले हफ्ते 8.47 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया था. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Live Gold Silver Price) में ट्रेडिंग के लिए रणनीति बनाने को लेकर जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी मार्च वायदा में 65,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 67,500 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी मार्च वायदा में 68,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस में मच्छर जनित बीमारियां भी होंगी कवर, 1 अप्रैल से मिलने जा रही है सुविधा
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 46,550 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,850-47,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 46,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मार्च वायदा में 67,600-68,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 66,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी के इस सौदे के लिए 65,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 46,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,800 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोने के इस सौदे के लिए 47,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी मार्च वायदा में 67,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 66,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 67,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक शॉर्ट टर्म में सोने-चांदी में गिरावट की आशंका बरकरार है. उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोने का भाव अगर 1,800 डॉलर प्रति औंस के नीचे टिका रहता है तो भाव और गिरकर 1,770-1,755 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ सकता है. विदेशी बाजार में सोने में सपोर्ट लेवल 1,784-1,770 डॉलर प्रति औंस और रेसिस्टेंस लेवल 1,808-1,822 डॉलर प्रति औंस है. विदेशी बाजार में चांदी में 25.88-25.55 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट और रेसिस्टेंस 26.70-27.20 डॉलर प्रति औंस है.
उनका कहना है कि घरेलू वायदा बाजार में सोने में 46,400-46,150 रुपये का सपोर्ट और 47,000-47,200 रुपये का रेसिस्टेंस है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 66,100-65,500 रुपये और रेसिस्टेंस 67,500-68,200 रुपये है. मनोज का कहना है कि MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 46,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,200 रुपये के आस-पास बिकवाली फायदेमंद है. उनका कहना है कि सोने के इस सौदे के लिए 47,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में '1 रुपये' से भी कम करें निवेश और पाएं लाखों रुपये
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)