Gold Silver Price Latest Update: आज नए महीने की शुरुआत के साथ कारोबारी हफ्ते का पहला दिन भी हैं. सोना- चांदी के नए रेट्स अपडेट हुए. जहां सोने का भाव बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन के मुकाबले गिरावट के साथ अपडेट हुआ है तो वहीं चांदी के रेट्स में तेजी दर्ज हुई है. यानि सोना खरीदने वाले लोगों को तो राहत रहेगी लेकिन चांदी खरीदने वाले खरीददारों को आज महंगे दामों पर खरीददारी करनी होगी. बता दें सोना- चांदी के भाव सर्राफा बाजार में हर दिन दो बार अपडेट होते हैं. केवल शनिवार और रविवार को सोना- चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं होता है.
कारोबारी हफ्ते के शुरुआती दिन सोना इतने रुपये हुआ सस्ता
सर्राफा बाजार आज 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,405 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 61 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 61 रुपये की मामूली गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः सावित्री जिंदल को एक और बड़ी उपलब्धि, बनी एशिया की अमीर महिला
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 56 रुपये की गिरावट के बाद 47,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 46 रुपये गिरने के बाद 38,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.
चांदी ने मारी आज उछाल
आज सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गई. बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 359 रुपये बढ़ने के बाद अपडेट हुई. 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 57,912 रुपये अपडेट हुई है.
HIGHLIGHTS
- 24 कैरेट सोने का भाव आज 51,405 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ अपडेट
- चांदी की कीमत में आज बीते दिन के मुकाबले 359 रुपये की आई तेजी