Gold Silver Rates Today: सर्राफा बाजार में सोमवार के लिए सोना और चांदी की नई कीमतें जारी हुई हैं. आज सोने की कीमत में मामूली बढ़त के साथ नए रेट्स अपडेट हुए हैं. वहीं चांदी के खरीददारों को सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका मिलेगा. क्योंकि केवल सोने की ही कीमतों में इजाफा दर्ज हुआ है. चांदी बीते शुक्रवार के मुताबिक कम कीमत पर लिस्ट हुई है. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती है. सोमवार से शुक्रवार तक सोना और चांदी की कीमतें एक बार सुबह जारी होती हैं जबकि मार्केट बंद होने के साथ ही सोने की नई कीमत शाम को जारी की जाती हैं.
सोने के नए रेट्स जारी, आज कीमतों में मामूली बढ़त
24 कैरेट सोने का भाव आज 52,673 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 13 रुपये महंगा हुआ है.
इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 52,462 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते शुक्रवार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 52,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 13 रुपये महंगा हुआ है.
वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 48,249 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 12 रुपये महंगा हुआ है. बीते शुक्रवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 48, 237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel: क्रूड ऑयल की कीमत गिरी! पेट्रोल- डीजल के जारी हुए नए भाव
750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 39,505रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 10 रुपये महंगा हुआ है. बीते शुक्रवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 39,495रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी के भाव आज रही नरमी, घटे दाम
नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले कुछ कम हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 61,829 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 61,445 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 384 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है.
Source : News Nation Bureau