Gold Silver Rates Today: सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की नई कीमतें जारी हुई हैं. बुधवार को जारी लेटेस् अपडेट के मुताबिक आज सोना और चांदी कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज हुई है. यानि आज सोना और चांदी के खरीददारों को सस्ते भाव पर खरीददारी का मौका मिलेगा. जानकारी हो कि सोना और चांदी की कीमतें रोजाना दो बार अपडेट की जाती हैं. केवल हफ्ते में दो दिन बाजार बंद होने के कारण सोना- चांदी के लेटेस्ट रेट्स जारी नहीं होते.
सोने की कीमत में दर्ज हुई आज मामूली गिरावट
24 कैरेट सोने का भाव आज 53,594 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. वहीं बीते मंगलवार को बाजार 24 कैरेट सोने के लिए 53,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 24 कैरेट सोना कल के मुकाबले 35 रुपये सस्ता हुआ है.
इसी तरह 22 कैरेट सोने का भाव आज 53,379 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. बीते मंगलवार वार को बाजार 22 कैरेट सोने के लिए 53,414 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 22 कैरेट सोना कल के मुकाबले 35 रुपये सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Repo Rate: रिजर्व बैंक ने पांचवीं बार फिर बढ़ाया रेपो रेट, अब बढ़कर हुआ इतना
वहीं 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 49,092 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 916 प्योरिटी वाले सोने का भाव कल के मुकाबले 32 रुपये सस्ता हुआ है. बीते मंगलवार को बाजार 916 प्योरिटी वाले सोने के लिए 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने का भाव आज 40,196 रुपये लिस्ट हुआ है. यह रेट 10 ग्राम सोने के लिए लिस्ट किया गया है. 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोना कल के मुकाबले 26 रुपये सस्ता हुआ है. बीते मंगलवार बाजार 750 कैरेट प्योरिटी वाला सोने के लिए 40,222 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत में भी मामूली रही गिरावट
नई अपडेट के मुताबिक चांदी के रेट्स कल के मुकाबले कम हुए हैं. जहां कल 1 किलोग्राम चांदी 64,648 रुपये पर थी वहीं आज बाजार 1 किलोग्राम चांदी की 64,479 रुपये कीमत पर खुला. चांदी की कीमत में 169 रुपये की गिरावट रही.
Source : News Nation Bureau