Gold Silver Technical Analysis 13th Nov 2019: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक डेली टेक्निकल चार्ट पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में लाल निशान में कारोबार होने की आशंका बनी हुई है. हालांकि आज सोने के भाव में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है और अभी भाव रेसिस्टेंस के आस-पास है.
यह भी पढ़ें: बैंक बोर्ड ब्यूरो (Banks Board Bureau) ने 3 सरकारी बैंकों के प्रमुखों के लिए नामों की सिफारिश की
सोने में बिकवाली का मौका
अनुज गुप्ता का कहना है कि इंट्राडे में सोने (Gold Price Today) में टेक्निकल इंडीकेटर गिरावट की आशंका जता रहे हैं. अनुज का कहना है कि आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,800 रुपये-37,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,150–38,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. उनका कहना है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना दिसंबर वायदा में 38,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. आज के कारोबार के लिए सोने का RSI (Relative Strength Index) कमजोरी को दिखा रहा है. इसके अलावा सोने का मूविंग एवरेज भी नीचे की ओर दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organisation: कर्मचारियों के जीवन बीमा (Life Insurance) के लिए EPFO ले सकता है बड़ा फैसला
टेक्निकल चार्ट पर चांदी में कमजोरी की आशंका
अनुज गुप्ता का कहना है कि डेली टेक्निकल चार्ट (Technical Chart) पर चांदी दिसंबर वायदा में गिरावट आ सकती है. उनका कहना है कि इंट्राडे में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर चांदी दिसंबर वायदा का भाव लुढ़ककर 43,900 रुपये तक आ सकता है. सोने की ही तरह चांदी की RSI और मूविंग एवरेज भी गिरावट की ओर इशारा कर रही है.
यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया
चांदी में बिकवाली करके मिलेगा मुनाफा
अनुज गुप्ता का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी दिसंबर वायदा में 43,900 रुपये-44,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,700–44,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके फायदा उठाया जा सकता है. इस सौदे के लिए 45,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,800 रुपये-37,900 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें
- सोने में 38,150–38,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है
- MCX पर चांदी दिसंबर वायदा का भाव लुढ़ककर 43,900 रुपये तक आ सकता है: अनुज गुप्ता
- MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 43,900 रुपये-44,000 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली का मौका