Gold Silver Technical Analysis 21 Nov 2019: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक बीते सत्र में रेसिस्टेंस लेवल के आस-पास सोने में मंदी की रणनीति बनाने की राय दी थी और हमने उन स्तरों से करेक्शन भी देखा था. अब सोने की कीमतों में मंदी का ट्रेंड बन रहा है. कैंडलस्टिक पैटर्न (candlestick pattern) पर सोने में लगातार मंदी का ट्रेड दिखाई पड़ रहा है. सोने का RSI (Relative Strength Index) भी मंदी की ही ओर इशारा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Crude Update: मांग घटने से कच्चा तेल वायदा कमजोर
सोने में बिकवाली का मौका: अनुज गुप्ता
अनुज गुप्ता का कहना है कि इंट्राडे में MCX पर सोने (Gold Price Today) में सोने में 38,400 रुपये-38450 रुपये का बेहद मजबूत रेसिस्टेंस है. विदेशी बाजार में सोने में 1,478-1480 डॉलर प्रति औंस का रेसिस्टेंस है. वहीं घरेलू और विदेशी बाजार में सोने में क्रमश: 37,900-37,800 रुपये और 1,460-1,458 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट है. उनका कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,900-37,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,200–38,250 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. उनका कहना है कि इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना दिसंबर वायदा में 38,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: छोटी किराना दुकानों के लिए बिजनेस की राह आसान बनाएगी मोदी सरकार
टेक्निकल चार्ट पर चांदी में कमजोरी के संकेत
अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकल चार्ट (Technical Chart) पर चांदी में मंदी का ट्रेड बन रहा है. कैंडलस्टिक पैटर्न और RSI भी कमजोरी की ओर इशारा कर रहे हैं. चांदी में घरेलू और विदेशी बाजार में क्रमश: 44,900-4,5100 रुपये और 17.25-17.30 डॉलर प्रति औंस का रेसिस्टेंस है. चांदी में घरेलू और विदेशी बाजार में क्रमश: 44,200-44,000 रुपये और 16.80-16.75 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट है.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में बगैर डरे करें निवेश, सेबी ने निवेशकों के हित में उठाए ये महत्वपूर्ण कदम
चांदी में बिकवाली से फायदा
अनुज गुप्ता का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी दिसंबर वायदा में 44,200-44,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 44,900–45,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 45,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 37,900-37,850 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें: एंजेल ब्रोकिंग
- सोने में 38,200–38,250 रुपये के भाव पर बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है: एंजेल ब्रोकिंग
- MCX पर चांदी दिसंबर वायदा में 44,200-44,100 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली का मौका: एंजेल ब्रोकिंग
- चांदी 44,900–45,000 रुपये के भाव बेचें, स्टॉपलॉस 45,450 रुपये का लगाएं: एंजेल ब्रोकिंग