Gold Silver Technical Analysis 3rd Feb 2020: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक शाम के सत्र के लिए डेली टेक्निकल प्राइस चार्ट पर सोने में साफतौर पर तेजी का रुझान बन रहा है. इसके अलावा डेली चार्ट पर सोने में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Candlestick Pattern) बनता हुआ दिखा रहा है. उनका कहना है कि सोने में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है.
यह भी पढ़ें: ICICI Bank की इस सुविधा के जरिए 24 घंटे में कभी भी ले सकते हैं चेक बुक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड
शाम के सत्र में उछल सकता है सोना
अनुज गुप्ता के मुताबिक चार्ट पर MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 40,450 रुपये-40,700 रुपये और 41,200 रुपये-41,450 रुपये का रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि शाम के सत्र में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में ट्रेडिंग के लिए 41,200 रुपये-41,300 के लक्ष्य के लिए 40,700–40,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 40,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सरकार PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि समेत छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कर सकती है बदलाव
चांदी में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न
अनुज गुप्ता का कहना है कि डेली प्राइस चार्ट पर चांदी में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Candlestick Pattern) बनता हुआ दिख रहा है. सोने की ही तर्ज पर चांदी में भी हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है. अनुज का कहना है कि चांदी में सपोर्ट लेवल 45,900 रुपये-46,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,200-47,500 रुपये है.
शाम के सत्र में चांदी में भी तेजी के संकेत
अनुज गुप्ता का कहना है कि MCX पर चांदी मार्च वायदा में 47,200-47,300 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 46,200–46,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 40,450 रुपये-40,700 रुपये और 41,200 रुपये-41,450 रुपये का रेसिस्टेंस: एंजेल ब्रोकिंग
- सोना अप्रैल वायदा में 41,200 रुपये-41,300 के लक्ष्य के लिए 40,700–40,800 रुपये पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग
- चांदी मार्च वायदा में सपोर्ट लेवल 45,900 रुपये-46,200 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,200-47,500 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
- चांदी मार्च वायदा में 47,200-47,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,200–46,300 रुपये पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग
Source : News Nation Bureau