Gold Price Today 14 Aug: मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में दोपहर के कारोबार के दौरान सोने ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. वहीं चांदी भी कई साल के उच्चतम स्तर पर काम काज करते हुए दिखी. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने लाइफ टाइम हाई 38,666 रुपये के स्तर को छू लिया. चांदी भी करीब 3 साल की ऊंचाई 44,584 रुपये पर पहुंच गई थी. वहीं चीन से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर अमेरिका द्वारा कुछ छूट देने की खबर से मंगलवार शाम को भारी बिकवाली देखने को मिली थी. ऐसे में मौजूदा भाव पर जानकारों के नजर में आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में क्या रणनीति बनानी चाहिए.
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में बिकवाली की संभावना है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,900 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 38,150 रुपये और लक्ष्य 37,500 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 42,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 43,400 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 43,750 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate 14 Aug: दिल्ली-NCR में किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें नई लिस्ट
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में बुलियन में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. आज के लिए सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,500 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 37,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 42,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 42,200 रुपये और लक्ष्य 43,300 रुपये रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बाद ये बड़े उद्योगपति भी करेंगे जम्मू-कश्मीर में निवेश
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 42,800 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 43,300 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद रहेगी. इस सौदे के लिए 43,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Amrapali Home Buyers: रजिस्ट्रेशन में देरी पर होगी जेल, सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 37,750 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 37,950 रुपये और लक्ष्य 37,400 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 43,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,350 रुपये और लक्ष्य 42,400 रुपये रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Big News: अप्रैल से जून के दौरान सोने का इंपोर्ट (Gold Import) 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ा
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. सोना अक्टूबर वायदा में 37,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 37,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी में सितंबर वायदा में 43,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करनी चाहिए. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 43,200 रुपये का स्टॉपलॉस और 42,500 रुपये का लक्ष्य लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक (SBI) की इस स्कीम से घर में रखे सोने (Gold) से करें शानदार कमाई, जानें कैसे
मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक आज के कारोबार में सोना और चांदी में बिकवाली की जा सकती है. सोना अक्टूबर वायदा में 38,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,650 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे में 38,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 43,400 रुपये के भाव बिकवाली फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,750 रुपये और लक्ष्य 42,700 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: रिलायंस (Reliance) के इस प्लान से जानें कैसे बदलेगी आपकी जिंदगी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)