Advertisment

Gold Price Today 30 July: सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती, खरीदें या बेचें, जानें एक्सपर्ट की राय

Gold Price Today: जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. ऐसे में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के संकेत हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
खुशखबरी! कच्चे तेल में आग के बीच सस्ता हुआ सोना और चांदी, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Outlook 30 July

Advertisment

Gold-Silver Price Outlook 30 July: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि फेड ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. ऐसे में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के संकेत हैं. उनका मानना है कि मंगलवार के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर निचले भाव पर सोने और चांदी में खरीदारी करनी चाहिए. आइये जान लेते हैं कि आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल्स क्या हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में 34,600 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 34,480 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 34,850 रुपये रखा जा सकता है. वहीं चांदी में 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 40,780 रुपये स्टॉपलॉस और लक्ष्य 41,450 रुपये रखना होगा.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: किस शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां देखें लिस्ट

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक आज के कारोबार में सोना अगस्त वायदा में बिकवाली फायदेमंद रहेगी. सोना अगस्त वायदा में 34,850 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 34,550 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 35,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 40,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,400 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 41,650 रुपये लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: छोटे निवेशकों को लुभाएगी पेटीएम मनी (Paytm Money), 250 करोड़ रुपये होगा निवेश

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोने में गिरावट पर खरीदारी फायदेमंद रहेगी. सोना अगस्त वायदा में 34,550 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. उनका मानना है कि इस सौदे में निवेशकों को स्टॉपलॉस 34,300 रुपये और लक्ष्य 35,100 रुपये रखना होगा.

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार चांदी सितंबर वायदा में 41,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 40,900 रुपये और लक्ष्य 41,400 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया ये बड़ा फैसला, 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा असर

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 34,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,550 रुपये और लक्ष्य 35,050 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 41,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 40,750 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने 5 दशक में 95 से ज्यादा कंपनी खड़ी करने का बनाया था कीर्तिमान

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 34,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 34,700 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 34,630 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,200 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 41,000 रुपये और लक्ष्य 41,550 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो के ग्राहकों को My Jio App में मिलेगी ये खास सेवा, आसान हो जाएगा ये काम

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Silver Price Today latest-news business news in hindi Gold price Gold Rate Gold Rate Today Gold Silver News Gold News Commodity Market headlines Gold Silver Price Outlook Trading Call
Advertisment
Advertisment